आकाश (Sky) के नीले रंग को लेकर कवियाें कई सारी कवितायेंं बनाई हैं और फिल्मों में कई सारे गाने आकाश के उपर बनाये गये हैं साफ और सुन्दर आकाश ऑखों को बडा सुहावना लगता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आकाश हमें नीला क्यों दिखाई देता है तो देर किस बात की आइये जानते है इसके पीछे के कारण
आकाश का रंग नीला क्यों दिखाई देता है -Why is the sky blue in Hindi
आपको बता दें कि पृथ्वी और वायुमंडण्ल के बीच का स्थान क्षोभमंडण्ल कहलाता है सभी मौसमी घटनायें बादल (cloud), ऑधी, चक्रवात (Cyclone) इसी क्षोभमंडल में जन्म लेते है जिस कारण यह क्षोभमंडण्ल धूल के कणों से भरा रहता है जब सूर्य का प्रकाश (Sunlight) इस क्षोभमंडण्ल से टकराता है तो क्षोभमंडण्ल में उपस्थित धूल के कण (dust particles) प्रकाश काे इधर उधर बिखर (Shattered) जाता है और आप तो जानते ही हैं कि सूर्य का प्रकाश सात रंगों(बैगनी (Purple), नीला (Blue), आसमानी (Cerulean), हरा(Green), पीला (Yellow), नारंगी (Orange), लाल(Red)) से मिलकर बना होता है जब यह प्रकाश क्षोभमंडण्ल से टकराता है तो बैगनी नीला आसमानी रंग सबसे ज्यादा फैलते हैं और यही कारण है कि प्रकाश के सातों रंगों में से नीला (Blue) रंग हमें दिन की रोशनी (light) में दिखाई पडता है
इसके विपरीत रात में जब सूर्य का प्रकाश पृथ्वी (Earth) पर नहीं पहुॅचता है तो आकाश का रंग काला (Black) दिखाई देता और तारे दिखाई देते हैं
Tag - why sky colour is blue reason, why sky is blue short answer, why is the sky blue physics
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
आकाश के बारे अच्छी जानकारी दी है आपने
ReplyDelete