बादल फटने का मतलब होता है कि उस इलाके में भारी बारिश का होना बादल फटने की घटना अधिकतर पहाडी इलाकों में होती है यह एक प्राकृतिक घटना है आइये जानते है जानें बादल फटने की घटनाएं क्यों होती है - Jaanen Badal Patane Ki Ghatna Kyu Hote Hai
जानें बादल फटने की घटनाएं क्यों होती है - Jaanen Badal Patane Ki Ghatana Kyu Hote Hai
जब हवा में ज्यादा नमी होती है तो ये खास तरह के बादल बनाती हैं और जब किसी इलाके की गर्म हवा इन बादलोंं से टकराती हैं तो ये बादल उसी स्थान पर सारा पानी गिरा देते हैं और उस स्थान पर भारी बारिश और बाढ की स्थित बन जाती है यह घटना पृथ्वी से लगभग 14 किमी की ऊॅचाई तक घटित होती है इस घटना में होने वाली वारिश लगभग 100 मिलीलीटर प्रतिघंटे की दर से होती है, यानि एक महीने की बारिश एक दिन में हो जाती है इस घटना को बादल फटना करते हैं
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment