आपने पक्षीयों को आसमान में उडते देखा होगा पर क्या आपने कभी सोचा है कि हम पक्षियोंं की तरह क्यों नहींं उड सकते हैं अगर नहीं तो आइये जानते हैं ऐसा क्यों-
मनुष्य पक्षियों की तरह क्यों नहीं उड़ सकते - Manushya Pakshiyon Ki Tarah Kyu Nahi Ud Sakte
हवा में उडने के लिए पक्षियों के पंंख होते हैं और पक्षियों की हड्डीयाॅॅ खोखली होती हैंं जो उनके श्ारीर को हल्का बनती हैंं, जिससे पक्षी के पंख अपने वजन के बराबर हवा को हटा पाते हैं जिससे वह उड सकते हैं । पक्षियों के उलट मनुष्य के पास पंख नहीं होते हैं और उनकी हड्डीयांं भी खोखली नहीं होती हैं, साथ ही पक्षियों की शरीर की बनावट भी उडने के लिये अनुकूल होती है, इसलिये पक्षी हवा में उड पाते हैं और मनुष्य नहीं
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment