अक्सर आपने देखा होगा कि रात्री के समय जमीन पर पानी की छोटी-छोटी बूॅद एकत्रित हो जाती है जिन्हें हम ओस कहते हैं पर क्या आपने कभी सोचा है कि ओस क्यों पडती है तो आइये जानते हैं ऐसा क्यों -
ओस क्यों पड़ती है - Why do the dew
हम जानते हैं ओस हमेशा साफ मौसम में ही पडती है अगर आसमान (आसमान) में बादल छाये हुऐ हों तो ओस नहींं पडती है दरअसल ओस वायुुमंडल में उत्पन्न नमी के कारण उत्पन्न होती है जब रात के समय वातावरण ठंडा होता है ओर पृथ्वी भी ठंडी होती है ताे वायुमंडल (Atmosphere) में उपस्थ्ति नमी पानी की छोटी-छोटी बूॅदों के रूप में जम जाता है और इसे ही हम आेेस कहते हैं
यह भी पढें - क्यों होती हैं ओलों की वर्षा
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment