जो लोग गर्मियों के दिनों में छत पर सोते हैं वह अक्सर छत पर सोने से एक दो घन्टे पहले पानी का छिडकाव करतेे हैं जिससे छत ठंडी हो जाती है आइये जानते हैं ऐसा क्यों ?
गर्मियों के दिनों में फर्श और छतों पर पानी क्यों छिडका जाता है - Why do we sprinkle water on the roof in summer
पूरे दिन की गर्मी और धूप की वजह से छत की सतह अत्यधिक गर्म रहती है जब इस पर पानी छिडका जाता है तो वाष्पीकरण की क्रिया होने लगती है वाष्पीकरण की क्रिया में छत की ऊष्मा का प्रयोग होता है परिणामस्वरूप छत की ऊष्मा अपनी सतह पर पडे पानी काे भाप में बदल देती है और छत की ऊष्मा खत्म हो ने पर स्वंय ठंंडी हाेे जाती है यही कारण हैै कि गर्मीयों के दिनों में फर्श और छतों पर पानी क्यों छिडका जाता हैै
यह भी पढें -
मिट्टी के बर्तन में पानी ठंडा क्यों रहता है - Why Does Water stay Cool in Clay Pot
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment