आपने बचपन में "मछली जल की रानी हैै " कविता जरूर सुनी होगी जिसके अंत में एक लाइन है बाहर निकालो मर जाती है तो आइये जानते हैं मछली पानी में ही क्याें जीवित रहती है और बाहर निकालते ही क्याें मर जाती है
मछली पानी में क्यों जीवित रहती है - Why fish lives in water
मनुष्य के पास सांस लेने के लिए नाक होती है जवकि मछली अपने गलफडों (गिल्स) की सहायता से सांस लेती है मछली केे गलफडे पानी में धुली ऑक्सीजन को फिल्टर करते हैं और कार्वनडाई आक्साइड (Carvndai oxide) को बाहर निकालते हैं यह खुली हवा में या पानी के बाहर ऑक्सीजन (Oxygen) को आवशाेेषित नहीं कर पाते हैं जब मछली को पानी से बाहर निकाला जाता है तो मछली के गलफडे (Gills) काम करना बन्द कर देते हैंं जिससे मछली सांस नहीं ले पाती है और वह मर जाती है
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment