आपने देखा ही होगा कि सर्दियों के दिनोंं में हमारे मुंंह से भाप जैसी निकलती है जितनी अधिक सर्दी पडती है ये भाप उतनी ज्यादा निकलती है आइयेे जानते हैं ऐसा क्यों -
सर्दियों में मुंह से क्यों निकलता है धुआं - Why is Smoke Coming Out of the Mouth In Winter
हम सॉस लेते वक्त ऑक्सीजन (Oxygen) को अंदर लेते हैं और कार्बनडार्ड ऑक्साइड ((Carbndard oxide)) बाहर की ओर छोडते हैंं, इसके साथ शरीर से कुछ पानी की बूदें को बाहर की ओर निकलती हैंं जब वायुमंडल का तापमान कम और हमारे शरीर के अंंदर का तापमान अधिक होता है तो हमारी सॉस के साथ निकलने वाले कार्बनडार्ड ऑक्साइड (Carbndard oxide) और पानी की बूदें हमारे मुख से बाहर आने पर वायुमंंडल का तापमान कम होने के कारण संघनित होकर छोटी-छोटी बूंदों में बादल जाता है और हमें दिखाई देेने लगता है यही कारण हैै कि हमें सर्दीयों के मौसम में मुख से धुंआ जैसा निकलता दिखाई देता है
यह भी पढें - क्यों पडता है कोहरा ? हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment