प्रथ्वी का एक तिहाई हिस्सा पानी से ढका हुआ है जिसमें समुद्र है लेकिन समुद्र का पानी मनुष्य के लिए बिल्कुल बेकार है ना तो हम उसे पी सकते है और ना ही किसी और काम में ले सकते हैं क्योंकी वह पानी बहुत खारा/नमकीन है आइये जानते है ऐसा क्यों
समुद्र का पानी नमकीन क्यों होता है - Why is the sea salty water
सुमुद्र में आने वाला पानी नदियों से आता हैऔर बरसात का पानी भी बहकर समुद्र में आता है, वर्षा के पानी में थोड़े से अम्ल होते है जब ये बारिश की बुँदे चट्टानों पर पड़ती है तो ये धीरे धीरे उनको गला देती हैऔर यह पानी समुद्र में जाता है और वहीँ खनिज युक्त धुल भरी आंधी समुद्र की और चलती हैं तो उन खनिजों में मिला हुआ लवण भी समुद्र के पानी में मिल जाता है इसी कारण से समुद्र का पानी खारा या नमकीन होता है
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment