अक्सर आपने देखा होगा कि बचपन में खेलने कूदने के दौरान यदि कभी छोटी चोट या खरौेेच लग जाती थी तो उसका घाव कुछ समय बाद अपने आप भरने लग जाता था और बहॉ एक खुरंट बन जाता था आइये जानते हैं ऐसा क्यों ?
चोट लगने के बाद क्यों जम जाता है खुरंट - Chot Lagane Ke Baad Kyon Jam Jaata Hai Khurant
असल में हमारेे शरीर के रक्त में मौजूद प्लेटलेट्स और प्रोटीन, चोट की जगह पर रक्त के थक्के का निर्माण करते हैं जिससे अनावश्यक रक्त के बहाव को रोका जाता है अगर रक्त का थक्का न बने तो चोट लगने पर शरीर से खून बहता ही रहेगा और उसे रोकना कठिन हो जाएगा इसी कारण चोट लगने रक्त का थक्का या खुरंट जम जाता हैै जो चोट के ठीक होने पर अपने आप हट जाता है
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment