आज कल बालों का सफेद होना एक आम बात है पुराने समय में अधिकतर लोंगों की बढती उम्र के साथ-साथ बाल भी सफेद हो जाते थे लेकिन आजकल ये सफेद बाल बच्चों के भी देखने काे मिलते हैं आइये जानते हैं ऐसा क्यों -
क्यों सफेद हो जाते हैं बाल - Why Are White Hair
हमारे बालों केे सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि शरीर में विटामिन की कमी का होना, नशीले पदार्थों का अधिक सेवन करना, हमारे आस-पास अधिक प्रदूषण का होना दरअसल हमारे काले बाल हमारी त्वचा में मौजूद मेलानिन (Melanin) पिंगमेंट के कारण होते हैं इन कारणों के कारण हमारे शरीर में इस पिगमेंट का बनना कम होता जाता है यही कारण है कि हमारे बाल उम्र से पहले सफेद होने लगते है इस पिंगमेंट का बनना उम्र बढने के साथ-साथ भी कम हो जाता है यही कारण है कि उम्र के बढने पर लोंगों के बाल सफेद होने लगते हैंं बैज्ञानिकों को ऐसा मानना है कि बालों का सफेद होना वंशानुगत भी होता है अगर माता-पिता के बाल अगर कम उम्र में सफेद हुऐ हैं तो बच्चों के बाल भी कम उम्र में सफेेद हो जाते हैंं
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment