गर्मी आते ही जहॉ एक ओर लोग पानी ठंडा करने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं वहीं दूूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में लोग मिट्टी के घडे को पानी ठंडा करने के लिए इस्तेमाल करते हैं क्या कारण हैंं कि मिट्टी केे बर्तन में पानी ठंडा रहता है आइये जानते हैं
मिट्टी के बर्तन में पानी ठंडा क्यों रहता है - Mitti ke Bartan Main Paani Thanda kyu Rahata hai
पानी का ठंडा होना वाष्पीकरण की क्रिया पर निर्भर करता है जितना ज्यादा वाष्पीकरण होगा पानी उतना ही ज्यादा ठंडा होगा मिट्टी के बर्तन में धातु के बर्तन की अपेक्षा वाष्पीकरण की क्रिया इसलिए हो पाती है क्योकि मिट्टी के बर्तन में छोटे-छोटेे छिद्र होते हैं जिन्हें हम नंंगी आखों से नहींं देख पाते हैं घडे का पानी इन्हींं छिद्रों से होकर घडे की सतह तक आता हैै और वाहर की गर्मी से भाप बनकर उड जाता हैै इस प्रक्रिया में घडे के अंदर का तापमान कम हो जाता है वाष्पीकरण की यह क्रिया सिर्फ गर्मी के मौसम अच्छेे प्रकार से हो पाती है यही कारण है कि गर्मी के मौसम में धातु के बर्तनों की अपेक्षा मिट्टी के बर्तनों में पानी ठंडा रहता है
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment