आपने देखा होगा कि पूरे वर्ष में एक बार ऐसा जरूर होता है जब पेडों से पत्ते अपने आप गिरने लगते हैं और नये पत्ते बनने लगते हैं पर क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है तो आइये जानते हैं ऐसा क्यों
पतझड़ के मौसम में पत्ते क्यों झड़ते है - Why Are Leaves Falling in Autumn
दरअसल पेड अपना भोजन सूर्य की किरणों और अपनी जडों की सहायता से बनाते हैं लेकिन जब पौधों को पर्याप्त मात्रा में सूर्य का प्रकाश नहींं मिलता है तो वो अपने संचय किये गए खाने में ही निर्भर रहते है परन्तु, पेड़ अपना बहुत सारा पानी पत्तो के छोटे- छोटे छेदों में से निकाल देते है इससे पेड़ो का संचय किया गया बहुत सारा पानी नष्ट हो जाता है इसी के बचाव के लिए पेड पत्तों तक जाने वाले खाने को रोक देते हैं और खाना न मिलने की वजह से पत्ते पीले पड जाते हैं ओर पेड से टूट कर गिरने लगते हैं जिन्हें हम पतझड कहते हैं लेकिन जैसे ही पौधों को उपयुक्त भोजन मिलने लग जाता है तो नये पत्ते निकल आते हैं
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
That, s good. This is science
ReplyDeleteI agree with you just like humans body
ReplyDelete