आपने अपने घरों के आस-पास चीटियॉ को देखा ही होगा और आपने ये भी देखा होगा कि चीटियॉ हमेशा लाइन यानि कतार में ही चलती है पर क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है तो आइये जानते हैं ऐसा क्यों
चीटियाँ लाइन में क्यों चलती हैं - Why Do Ants Move In a Line
चीटियों की सूंघने की शक्ति बहुत प्रवल होती है जब चीटीयॉ खाने की खोज में िनिकलती हैं तो सबसे आगे चलने वाली चीटी चलते समय फेरोमोंस (Pheromones) नामक रसायन छोडती हैं जिससे उनके पीछे चलने वाली चीटियॉ उसी रसायन को सूॅघ कर आगे बढती है और उनकी एक कतार या लाइन बन जाती है यही कारण है कि हमें चीटियॉ हमेशा लाइन में ही चलती हुई दिखाई देती हैं
यह भी पढें - गिरगिट रंग कैसे बदलता है
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment