आपने देखा होगा कि अगर हम कभी ज्यादा तला हुआ या अनियमित तरीके से भोजन करते कर लेते हैं तो हमें ऐसिडिटी की परेशानी होने लगती है पर आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है अगर नहीं तो आइये जानते हैं ऐसा क्यों -
हमें एसिडिटी क्यों होती है - Why Do We Get Acidity
हमारे खाने को पचाने के लिए हमारे पेेट में गैस्ट्रिक एसिड (gastric acid) का निर्माण होता है यह पदार्थ हाइड्रोक्लोरिक एसिड (hydrochloric acid), पोटेशियम क्लोराइड (potassium chloride) और सोडियम क्लोराइड (Sodium chloride) से मिलकर बना होता है जब यह पदार्थ सामान्य से अधिक बनने लग जाता है तो यह एसिडिटी की समस्या पैदा करने लग जाता है यह समस्या पर्याप्त मात्रा में पानी न पीना, बासी खाना खाने, अधिक चाय पीने आदि से हो जाती है
यह भी पढें - रोंगटे खड़े क्यों होते हैं
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment