आपने अक्सर देखा होगा कि लोहे की किसी बस्तु को अधिक समय तक रखा रहने देने पर उसके ऊपर एक परत जमने लग जाती है जिसे जंग कहते हैं आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों तो आइये जानते हैं ऐसा क्यों
लोहे में जंग क्यों लग जाती है - Why It Takes to Iron Rust
जब लोहे को किसी नमी वाले स्थान पर रखा जाता है तो लोहे के कण ऑक्सीजन और नमी के साथ मिलकर क्रिया करने लग जाते हैं और इस क्रिया को ऑक्सीकरण की क्रिया कहते हैं लोहे के कण ऑक्सीजन के साथ मिलकर लोहे का ऑक्साइड बनाने लग जाते हैं और लोहे में जंग लगने लग जाती है लोहे में जंंग लगने के लिए नमी और ऑक्सीजन का होना जरूरी है अगर ये उपस्थित नहीं होंगी तो लोहे में जंंग नहीं लगेगी
यह भी पढें - बंदूक चलाने पर पीछे की तरफ झटका क्यों लगता है
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment