आज कल हर किसी के घर में कोई न कोई व्यक्ति चश्मा जरूरू लगाता ही है पहले अधिक उम्र हो जाने पर चश्मा लगता था लेकिन आज कल छाटे-छोटे बच्चों की आखों पर भी चश्मा देखनेे को मिलता है पर क्या आपने कभी सोचा है कि चश्मा लगता क्यों है तो आइये जानते हैंं ऐसा क्यों
क्यों लग जाता है आंखों पर चश्मा - Kyon Lag Jaata Hai Aankhon Par Chashma
दरअसल हमारी ऑख हमारे लिए कैमरे का कार्य करती है जब हम किसी चीज को देख रहे होते हैं तो यह उस वस्तु की फोटो ले लेती है और हमारी ऑख में स्थित रेटिना पर इसका एक प्रतिबिम्ब बना देती है और रेटिना यही प्रतिबिम्ब हमारे मस्ितक को भेजता है और हमारा मस्ितक हमें उस वस्तु के बारे में बताता है कि वह वस्तु क्या है इस पूरी क्रिया को पूरा करने में हमारी ऑख में उपस्थित लेंस और मसल्स कार्य करते हैं जब ये मसल्स कमजोर हो जाते हैं तो यह उस वस्तु पर फोकस नहींं कर पाती है और हमें वस्तु धुंधली दिखाई देती है और हमारा दिमाग उस वस्तु को समझ नहीं पाता है तो इन सभी परेशानीयॉ को दूूर करने के लिए हमारी ऑखों पर चश्मा लगाया जाता है
यह भी पढें - हमें भूख क्यों लगती है
यह भी पढें - हमें भूख क्यों लगती है
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment