आपने देखा होगा कि कुछ लाेगों को सोते वक्त खर्राटे आते हैं उनके खर्राटों से उनके पास सोने वाले व्यक्ति को काफी परेशानी होती है पर आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है अगर नही तो आइये जानते हैं ऐसा क्यों
यह भी पढें - हमें प्यास क्यों लगती है
हमे खर्राटे क्यों आते हैं - Why Come to Us Snoring
खर्राटे आने को कारण सॉस के रास्ते में अवरोध का होना है जब हमारे शरीर में कार्वनडाईऑक्साइड की मात्रा बढ जाता है और ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है और हमें सोते समय अधिक ऑक्सीजन की आवश्कता होती है इसी ऑक्सीजन की पूर्ती के लिए हम सोते समय अधिक ऑक्सीजन लेने की कोशिश करते हैं लेकिन रास्ते में अवरोध होने के कारण हमें सांस लेने में परेशानी होती है और हमें खर्राटे आने लगते हैं इस बीमारी को ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (Obstructive Sleep Apnea) भी कहा जाता है यह बीमारी मोटापा होने के कारण या हमारी नांक और मुह में सूजन होने के कारण होती हैयह भी पढें - हमें प्यास क्यों लगती है
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment