आपने देखा होगा कि जब हम कोई मेहनत का कार्य करते हैं या फिर हमें बहुत अधिक गर्मी लग रही होती है तो हमें बहुत प्यास लगती है पर आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है तो आइये जानते हैं ऐसा क्यों
हमें प्यास क्यों लगती है - Why Does Our Thirst
दरअसल हमारे खून में नमक और पानी का अनुपात सामान होता है जब किसी कारण से हमारे शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है तो हमारे मस्तिक में उपस्थित थर्स्ट सेंटर गले को मैसेज भेजता है, जिससे गले में सिकुडन पैदा हो जाती है इस सिकुडन से गला सूखने लगता है और हमें प्यास महसूस होने लगती है और जब हम कभी अधिक नमक का भोजन कर लेते हैं तो हमारे शरीर में नमक की मात्रा अधिक हो जाती है तो हमें नमक और पानी की मात्रा का संंतुलन बनाने के लिए हमें प्यास लगती है यही कारण है कि हमें प्यास का अहसास होता है
यह भी पढें - हमें भूख क्यों लगती है
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment