आपने देखा होगा कि जिंंदा इंसान पानी में डूूब जाता है लेकिन शव या मरा हुआ इंसान पानी पर तैरना रहता है आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों अगर नहींं तो आइये जानते हैं ऐसा क्यों
शव पानी पर क्यों तैरता है - Why Does a Dead Body Float on The Water
वैज्ञनिक आर्कमिडीज के सिंद्धांंत के अनुसार कोई वस्तु पानी में तब डूूब जाती है जब वह अपने भार के बराबर पानी नहीं हटा पाती है और हटे उस वस्तु के द्वारा हटे हुएे पानी का भार कम हो तो वस्तु पानी पर तैरती रहती है जब कोई व्यक्ति मर जाता है तो उसके मृत शरीर में एंजाइम की क्रिया शुरू हो जाती है इस क्रिया के कारण शव फूूल जाता है तो शव अपने भार के बराबर पानी नहीं हटा पाता और यही कारण है कि शव पानी पर क्यों तैरता रहता है
यह भी पढें - सफर करते समय क्यों आती है उल्टियां
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment