आपने देखा होगा कि रात के समय जानवरों की आंखें चमकती हैंं और ऐसा महसूस होता है कि जैसे इनकी आंंखों में काई लाइट लगी हो पर क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों अगर नहीं तो आइये जानते हैं ऐसा क्यों
रात के समय जानवरों की आंखें क्यों चमकती हैं - Why the Eyes of Animals Glow at Night
दरअसल जानवरों की आंखों में एक विशेष की परत होती जो इनकी आखों पर पडने वाले प्रकाश को परावर्तित करती है जिससे जानवरों की आखें चमकने लगती हैं इनकी आखें के चमकने से सबसे बडा फायदा यह है कि रात के समय जब हम कहीं बाहर जाते हैं तो अंधेरा होने के कारण ये खतरनाक जंगली जानवर हमें दिखाई नहीं देते हैं और जब इन पर रोशनी पडती है तो इनकी आखें चमकने लगती हैं और हम इन खतरनाक जानवरों से अपने आप को बचा सकते हैं यही कारण है कि जानवरों की आखें चमकती हैं
यह भी पढें - चीटियाँ लाइन में क्यों चलती हैं
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment