आपने अक्सर सर्दीयों के मौसम में सुना होगा कि पहाडीयों में बर्फबारी (Snowfall ) हो रही है पर क्या आपने कभी सोचा है कि बर्फबारी क्यों हाती है अगर नहीं तो आइये जानते हैैं ऐसा क्यों
क्यों होती है बर्फबारी - Why Does Snowfall
असल में तालाब, नदीयों आदि का जलवाष्प (water Vapour) होकर आकाश में जाता है और संघनित होकर बारिश के रूप में जमीन पर गिरता है लेकिन जब यह जलवाष्प आकाश में अधिक ऊॅचाई पर पहॅुच जाती है तो वहॉ का तापमान जो कि 0 डिग्री से कम होता है इस जलवाष्प में मौजूद पानी के कणों को बर्फ के छोटे-छोटे कणों में जमा देता हैै और जब यह बर्फ के कण आपस में मिलते हैं तो इनका वजन बढने लगता है और भारी होने के कारण यह जमीन पर गिरने लगते है बर्फबारी पहाडी इलाकों में इसलिए होती है क्योंकि वहॉ का तापमान मौदानी इलाकों की अपेक्षा ज्यादा ठंडा होता है यही कारण है कि क्यों होती है बर्फबारी
यह भी पढें - क्यों होती हैं ओलों की वर्षा
Tag - Why does it snow on mountains, Rain or Snow,
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment