आपने बिजली के कर्मचारियों को काम करते तो देखा ही होगा और आपने ये भी देखा होगा कि बिजली का कार्य करने वाले लोग अपने हाथों में रबड के दस्ताने पहनते हैं पर आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों अगर नहीं तो आइये जानते हैं ऐसा क्यों
बिजली के कारीगर हाथ में रबड़ के दस्ताने क्यों पहनते है - Why do Electric Craftsmen Wear Rubber Gloves in Hand
दरअसल बिजली का झटका काफी खतरनांक होता है इस झटके से इंसान की मौत भी हो जाती है क्योंकि मानव शरीर विद्युत का सुचालक होता है यानि मानव शरीर में विद्युत आसानी से प्रवेश कर जाती है लेकिन रबड़ विद्युत का कुचालक होती है इस पर विद्युत का कोई असर नहीं होता है तो विद्युत कर्मचारीयों के काम करने के लिए नर्म रबड के दस्ताने बनाये जाते हैं जिससे उन्हें काम करने में परेशानी ना हो और बिजली का झटका भी न लेगे यही कारण है कि बिजली के कारीगर हाथ में रबड़ के दस्ताने पहनते हैं
यह भी पढें - हीरा क्यों चमकता है
यह भी पढें - हीरा क्यों चमकता है
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
हमे भी ये गलब चहिय 100 पीस , सो पीलीज फोन कर सकते ...7707004011
ReplyDelete