आपने देखा होगा कि सूर्य पूरे दिन में कई रंग बदलता है जैसे कि सुबह और शाम के समय लाल दिखाई देता है और दोपहर के समय पीला दिखाई देता है हम ये आपको पहले ही बता चुके हैं कि सूर्य लाल क्यों दिखाई देता है और आज हम बात करेंगे कि सूर्य दोपहर के समय पीला क्यों दिखाई देता है तो आइये जानते हैं ऐसा क्यों
सूर्य का प्रकाश पीला क्यों दिखाई देता है - Why does the Sun light look Yellow
दरअसल सूर्य हमें पीला हमारे वायुमण्डल (atmosphere) के कारण दिखाई देता है हमारी पृथ्वी पर जाेे प्रकाश पहुॅचता है वह प्रकाश छोटे-छोटे कण यनि फोटोन (Photon) के रूप में पृथ्वी तक पहॅचता है ये फॉटाेन नीले, इंडिगो और बैंगनी रंग के होते हैं और जब ये फोटोन हमारे वायुमण्डल मेें प्रवेश्ा करते हैं तो विखर जाते हैं लेकिन लाल, नारंगी और पीला रंग बहुत कम बिखरते है क्योंकि दिन में पीला रंग सबसे कम विखरता है, इसलिए हमे दिन में सुरज पीला नज़र आता है लेकिन सूर्य का वास्तविक रंग सफेद होता है
Tag - Why the Sun Looks Yellow, If the sun's light is white and on entering earth it looks yellow, Why does sunlight seem yellow
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment