गंगा नदी (Ganga River) भारत में बहने वाली सबसे पवित्र नदीयॉ में से एक है और नदी के पवित्र होने की एक वजह यह भी है कि इसके पानी को आप कितने भी दिन तक रख ले इसका पानी कभी खराब नही होता है पर क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों अगर नहीं तो आइये जानते हैं ऐसा क्यों

गंगा का पानी कभी भी खराब क्यों नहीं होता है - Why Does the Water of the Ganges Never Spoil
यह भी पढें - पान चबाने से मुंह लाल क्यों हो जाता है
गंगा नदी गंगोत्री से निकालती है और इस नदी के रास्ते में कई चट्टानें और जडी बूटियॉ घुल जाती है कि इसके पानी में ऐसी क्षमता पैदा हो जाती है जो पानी को सड़ने नहीं देती वैज्ञानिक शोध से पता चला है कि गंगा के पानी में ऐसे जीवाणु हैं जो सड़ाने वाले कीटाणुओं को पनपने नहीं देते, इसलिए पानी लंबे समय तक ख़राब नहीं होता वैज्ञानिकों को कहना है गंगा नदी के पानी में बैट्रिया फोस नामक एक बैक्टीरिया पाया गया है जो पानी के अंदर रासायनिक क्रियाओं से उत्पन्न होने वाले अवांछनीय पदार्थों को खाता रहता है इससे जल की शुद्धता बनी रहती है इसके साथ ही इस नदी के पानी में गंधक (सल्फर) की प्रचुर मात्रा मौजूद रहती है इसलिए भी यह ख़राब नहीं होता यही कारण है कि गंगा का पानी कभी खराब नहीं होता है
देश विदेश के कई महान वैज्ञानिकों ने गंगाजल पर अपना शोध किया और माना की गंगाजल सबसे शुद्ध और पवित्र है। वैज्ञानिकों के अनुसार गंगाजल से स्नान करने और इसे पीने से हैजा, प्लेग, मलेरिया और अन्य बिमारियों वाले कीटाणु नष्ट हो जाते हैं। इसी कारण वैज्ञानिकों ने भी माना है की गंगाजल सही मायनों में पीने लायक है।
Tag - The Incorruptibility Of The Ganges, The Sacred Secrets of Ganga, scientific reason behind ganga water purity, why ganga water is not polluted
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
पंक्षी भारी होने पर भी उड़ते क्यों हैं
ReplyDelete