ये तो हम सब जानते हैं कि प्रत्येक 15 अगस्त के दिन भारत के प्रधानमंत्री (prime minister of India) लाल किले से तिरंगा फहराते हैं पर क्या आपने कभी कि तिरंगे को लाल किले (Red Fort) से ही क्यों फहराया जाता है अगर नहीं तो आइये जानते हैं ऐसा क्यों
तिरंगा लाल किले से ही क्यों फहराया जाता है - Why is the Tricolor Hoisted from the Red Fort
दरअसल जब 10 मई 1857 को मेरठ में क्रांति की शुरुआत हुईं और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम (Indian Freedom Struggle) के सिपाहियों ने अंग्रेज़ी शासन के खिलाफ़ खुला विद्रोह कर दिया तब यह आन्दोलन मेरठ से बढ़ते हुए 11 मई को दिल्ली (Delhi) में प्रवेश कर गया और उन्होंने मुगल साम्राज्य (Mughal empire) के अंतिम बादशाह बहादुर शाह द्वितीय (Bahadur Shah II) को हिंदुस्तान का सम्राट घोषित किया इससे अंग्रेज़ी शासन को बहुत बड़ा धक्का लगा लेकिन अंंग्रेजों ने 21 सितंबर 1857 दिल्ली पर फिर अधिकार कर लिया इस आन्दोलन हजारों लोगों की जान गई थी इसके अंंग्रेजों ने बहादुर शाह द्वितीय भी गिरफ़्तार कर लिया बहादुर शाह को गिरफ़्तार करने के बाद उन पर लाल किले (Red fort) में ही जनवरी 1858 में मुकदमा चला यह दीवान-ए-ख़ास में चलाया गया बादशाह के खिलाफ़ लगभग 40 दिन मुकदमा चला और उन्हें देश निकाले की सज़ा दी गई बहादुरशाह को रंगून भेज दिया था इसके साथ ही कई स्वतंत्रता सेनानियों पर लाल किले में मुकदृमा चलाया गया था क्योंकि लाल किले उस समय की सबसे महत्वपूर्ण इमारत थी इस की महत्वता को देखते हुऐ इस पर उस समय तिरंगा फहराया गया था इसी लिए देश के पहले प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू जी तिरंगे को सबसे पहली बार लाल किले से फहराया था
Tag - Why was the first Indian Flag hoisted at The Red Fort, Red Fort, first indian flag hoisted after independence, who will host the flag on republic day, first indian flag hoisted before independence
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment