ऐसा माना जाता है कि काटने कार्य केवल मादा मच्छर ही करती है नर मच्छर नहीं अब जब हमें मादा मच्छर काटती है तो हमें बहुत खजली होती है और कभी-कभी वह खुजली इतनी अधिक होती है कि हम खुजाकर काटी हुई जगह पर धाव बना लेते है आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों अगर नहीं तो आइये जानते हैं ऐसा क्यों
मच्छर के काटने से हमे खुजली क्यों होती है - Why Mosquito Bites are Itching
दरअसल जब हमें मादा मच्छर काटती है तो काटी हुई जगह पर बहुत जल्दी खून का थक्का ना जमें इसके लिए वह विशेष प्रकार का थक्कारोधी रसायन हमारे शरीर मेें छोडती है जिससे हमारे शरीर मेें कुछ देर के लिए खून का थक्का नहीं जमता है ओर वह असानी से हमारा खून चूस लेती है इस रसायन के हमारे शरीर में प्रवेश करने से हमें खुजली का अहसास होता है उसके साइडइफेक्ट से बचने में रोग प्रतिरोधक क्षमता व्यक्ति की मदद करती है। इस रोग प्रतिरोधक क्षमता को हिस्टामिन के नाम से जाना जाता है जो एक कंपाउंड रिलीज करती है। यह कंपाउंड शरीर के अंदर मौजूद व्हाइट ब्लड सेल्स को प्रभावित क्षेत्र तक पहुंचाकर उस प्रोटीन से लड़ने में मदद करता है। हिस्टामिन नाम के इस कंपाउंड की वजह से भी व्यक्ति को खुजली और सूजन महसूस होती है।यही कारण है कि मच्छर के काटने पर हमें खुजली होती है
मच्छर के काटने पर शरीर की वो जगह बेहद संवेदनशील हो जाती है और बार-बार खुजली करने से वहाँ की त्वचा पर सूजन या इंफेक्शन होने का खतरा भी रहता है
मच्छर के काटने पर शरीर की वो जगह बेहद संवेदनशील हो जाती है और बार-बार खुजली करने से वहाँ की त्वचा पर सूजन या इंफेक्शन होने का खतरा भी रहता है
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment