दिवाली का त्योहार पूरे भारतवर्ष में बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और दिन खूब पटाखे चलाये जाते हैं पर क्या आपने कभी सोचा है कि पटाखों से आवाज और रोशनी क्यों निकालती है अगर नहीं तो आइये जानते हैं ऐसा क्यों
पटाखों से आवाज और रोशनी क्यों निकलती है - Why do the Lights and Sound Come from Crackers
दरअसल पटाखे बनाने के लिए कई प्रकार के रसायनों को प्रयोग किया जाता है जैसे पटाखों में आवाज के लिए पोटेशियम नाइट्रेट, एल्यूमिनियम पाउडर और सल्फर का इस्तेमाल किया जाता है साथ ही पटाखे में लाल रंग की रोशनी के लिए सीजियम नाइट्रेट पीले रंग के लिए सोडियम नाइट्रेट और हरे रंग के लिए बेरियम नाइट्रेट को बारूद के साथ मिलाया जाता है इसमें नाइट्रेट की मात्रा बढ़ाने पर मिश्रण का रंग गाढ़ा पीला हो जाता है इसी वजह से जलाने पर इसमें से पीला रंग निकलता है इसका इस्तेमाल अधिकांश पटाखों में किया जाता है और जब ये रसायन आग के संपर्क में आते हैं तो तेज अवाज के साथ उसमें डाले गये रसायन के अनुसार दिखाइ्र देते हैं ही कारण है कि पटाखों से आवाज और रोशनी निकलती है पटाखों के धुएं में तकरीबन 75 फीसदी पोटेशियम नाइट्रेट, 10 फीसदी सल्फर और 15 फीसदी कार्बन की मात्रा होती है
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment