अक्सर आपने देखा होगो घरों की दीवारों की दरारों या छतों पर कुछ पौधे उग आते और हम सोचते हैं कि बिना कोई बीज डाले ये पौधे उग कैसे आते हैं तो आज हम आपके इसी प्रश्न का जबाब देने वाले हैं तो आइये जानते हैं कि दीवारों की दरारों में पौधे क्यों उग आते हैं - Why the plants grow in the cracks of the walls
दीवारों की दरारों में पौधे क्यों उग आते हैं - Why the plants grow in the cracks of the walls
दरअसल दीवालों की दरारों और छतों पर पौधे उगने के कई कारण होते हैं उनमें पहला कारण यह है कि जब पेडों के बीज सूख जाते हैं और तेज हवा चलती है तो वह हवा के साथ यहॉ से वहॉ फैलते हैं और यही बीज हवा के साथ दीवालों की दरारों और घरों की छतों पर गिर जाते हैं और दूसरा कारण है कि पक्षी किसी फल को खाते हैं तो फल के साथ वह उसका बीज भी खा लेते हैं और जब कहीं दूसरी जगह जाकर बीट करते हैं तो वह बीज उनकी बीट में निकल जाता है और जब इन बीजों को अपने उगने के लिए पर्याप्त वातावरण मिल जाता है तो ये उग आते हैं और यही कारण है कि दीवारों की दरारों में पौधे उग आते हैं
Tag - How do plants grow on walls of old buildings, Growing Plants in Walls, What and how to plant in paving cracks and wall gaps
Tag - How do plants grow on walls of old buildings, Growing Plants in Walls, What and how to plant in paving cracks and wall gaps
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment