आपने देखा होगा जब कभी हमें कहीं चोट लग जाती है और कुुुछ खून जमीन पर गिर जाता है तो बहॉ लाल रंग का खून का धब्बा बन जाता है और बही धब्बा कुछ समय बाद काले रंग में परिवर्तित हो जाता है पर क्या आपने कभी सोचा है कि खून का धब्बा काला क्यों हो जाता है अगर नहीं तो आइये जानते हैं ऐसा क्यों
खून के धब्बे सूखने के बाद काले क्यों हो जाते हैं - Why does the color of blood become black after drying
यह भी पढें - खून का रंग लाल क्यों होता है
दसअसल हमारे खून में लाल रंग का हीमोग्लोबिन और ऑक्सीजन केे कारण होता है, जिसकी वजह से ये लाल रंग दिखाई देेती है और साथ ही खून में आयरन और ऑक्सीजन की प्रचुर मात्रा होती है लेकिन जैसे ही खून हमारे शरीर से अलग होता है इसमें से ऑक्सीजन की मात्रा धीरे धीरे कम होने लगती है यानि खून डी-ऑक्सीकृत हो जाता है और खून में ऑक्सीजन की कमी के कारण खून का लाल रंग धीरे धीरे कम होने लगता है और खून काले रंग का दिखाई देने लगता हैै
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment