दोस्तों हरभरा वातावरण सबको अच्छा लगता है हमारी पृथ्वी पर अनेकों तरह के पेड पोघे पाये जाते हैं सब केे अपने अपने अलग अलग गुण भी होते हैं कुछ पौधे ऐसे हैं जिनमें केवल कॉटें ही होते हैं कुछ पौधे ऐसे हैं जिनकी पत्तीयॉ सूई की तरह होती है इन्हीं में एक पौधा होता है छुईमुई का पौधा जिसे लजवंती और टच मी नॉट’ प्लांट भी कहा जाता है यह पौधो को जरा सा हाथ लग जाये या थोडी सी हवा चल जाये या थोडी सी वारिश हो जाये तो ये पौधा मुरझा जाता है पर क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों अगर नहीं तो आइये जानते हैं
छुईमुई (लजवंती) का पौधा हाथ लगाने पर मुरझा क्योंं जाता हैै - laajavantee ka paudha haath lagaane par murajha kyon jaata hai
यह भी पढें - लिफ्ट के अंदर शीशा क्यों लगाया जाता है
ये एक ऐसा पौधा है जिसे लोग मनोरंजन के लिए भी अपने घरों में लगाते हैं क्योंकि बच्चे इस पौधे से हाथ लगाकर बहुत खुश होते हैं क्योंकि जैसे ही इस पौधे से हाथ लगाया जाता है इसकी पत्तीयॉ सिकुड जाती है और थोडी देर वाद अपने आप ही फिर से पहले जैसी हो जाती हैंं यहॉ तक कि आप अगर इस पौधे के आसपास तेजी से आवाज की कर दें तो भी ये मुरझा जाता है लोगों को ऐसा मानना है यह पौधा काफी शर्मिला होता हैै इस पौधे के इस गुण के कारण यह कई बार पशुओं का भोजन बनने से भी बच जाता है क्योंकि पशुओं के किसी भी अंग के स्पर्श से ये मुरझा जाता है और पशु इसे मरा हुआ समझ छोड देते हैं
इस पौधे का बॉटनिकल नाम ‘मिमोसा प्यूडिका’ है वैज्ञानिकों के अनुसार इस पौधे की पत्तियां कई कोशिकाओं से बनी होती हैं जिनमें द्रव भरा रहता है कोशिकाओं का यही द्रव इसकी पत्तियों के खड़े रह पाने में मदद करता है लेकिन जैसे ही इस द्रब में थोडी सी हलचल होती है पौधे में भरे द्रव का दाब कम हो जाता है और इसी कारण से इसकी पत्तियां सिकुड़ जाती हैं
यह पौधा मुख्य रूप से भारत के गर्म प्रदेशों में पाया जाता है बारिश के मौसम में इस पौधे में बैंगनी, गुलाबी व नीले रंग के पुष्प उगते हैं इसकी पत्तियों में एंटीवायरल व एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं
Tag - छूते ही सिकुड़ जाता है 'लाजवंती का पौधा, chui mui ka ped, lajwanti plant in hindi,
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment