दोस्तो आपने सडकों के बीच बने डिवाइडर पर लगे पेड और झाडियों को तो देखा ही होगा ये बडे ही सुंदर दिखाई देते हैं पर क्या आपने कभी सोचा है कि इन पेड पौधों को सडकों के बीच लगाने का क्या मतलब है अगर नहीं तो आज हम आपको बतायेंगे कि सड़क के बीच झाड़ियाँ तथा पौधे क्यों लगाए जाते हैं
सड़क के बीच झाड़ियाँ तथा पौधे क्यों लगाए जाते हैं - Why shrubs and plants are planted in the middle of the road
बहुत सारे लोग सोचते होगें कि ये पेंड और झाडियॉं सडकों को सुन्दर दिखाने के लिए लगायो जाते हैं लेकिन ऐसा विक्कुल भी नहीं है दरअसल ये पेड और झाडियॉं को डिवाइडर के पर इस लिए लगाया जाता है ताकि रात के समय एक ओर से आने वाले वाहनों की हेडलाइट की रोशनी दूसरी ओर से आने वाले वाहनों पर ना पडे और किसी भी ओर के वाहन चालकों को कोई समस्या ना हो कई बार इन पेड और झाडियों के ना होने की वजह से बहुत ही खतरनाक सडक हादसा हो जाता है इसी को देखते हुऐ ये पेड और झाडियॉ सडकों के बीच बने डिवाइडर पर लगाये जाते हैं
इन पेड और झािडियों को सडकों के बीच और किनारे लगाने को एक और फायदा है कि इनकी बजह से जंगली जानबर भी सडकों पर नहीं आते हैं क्योंकि कई बार जंगली जानबरों के भी सडकों के बीच में आ जाने से सडक हादसा होने की संभाबना होती है
तो यही कारण कि सड़क के बीच झाड़ियाँ तथा पौधे लगाए जाते हैं
Tag - Tree plantation along city roads, highway median plants, road divider plants
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Apki site bahut achi hai http://aamadmi.in/
ReplyDeleteSarkariexam Says thank You Very Much For Best Content I Really Like Your Hard Work. Thanks
ReplyDeleteamcallinone Says thank You Very Much For Best Content I Really Like Your Hard Work. Thanks
9curry Says thank You Very Much For Best Content I Really Like Your Hard Work. Thanks